बांका, सितम्बर 15 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे बांका जिला भी अछूता नहीं है। जिले में सडकों के निर्माण के साथ ही अब यहां के स्टेट हाईवे की चौडाई भी बढाई जा रही है। इसमें जिले की एसएच 22 एवं एसएच 25 भी शामिल है। जिसके चौडीकरण की योजना को फरवरी में ही मंजूरी दे दी गई है। अब 489.39 करोड की राशि से एसएच 22 व 25 का चौडिकरण किया जाएगा। इसमें 298.81 करोड की राशि से एसएच 22 एवं 199.58 करोड की राशि से एसएच 25 का चौडिकरण होना है। अब इन सडकों की चौडाई 10 मीटर होगी। फिलवक्त ये सडकें महज 7 मीटर चौडी है। लेकिन यहां एसएच के चौडिकरण की योजना पर वन विभाग ने बेरियर लगा रखा है। बांका जिले से होकर गुजरे 58.8 किलोमीटर लंबे एसएच 22 की 49 हेक्टेयर भूमि एवं 28.3 किलोमीटर लंबे एसएच 25 की 37 हेक्टेयर भूमि प्रोटेक्टेड वन क्ष...