दरभंगा, मई 29 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा-कमतौल एसएच पर बुधवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान एसएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। चिलिचिलाती धूप में राहगीर बेचैन हो गए। खासकर छोटे बच्चे अधिक परेशान देखे गए। वे पानी के लिए रो रहे थे। सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण कुछ गाड़ियां भरवाड़ा-जाले पथ से निकल रही थीं तो अधिकतर गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी थीं। एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, बीईओ व एक दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। अबिलंब मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय...