दुमका, नवम्बर 18 -- गोपीकांदर। बीडीओ गोपीकांदर विजय प्रकाश मरांडी ने एसएआर कार्य में प्रगति लाने के लिए बीएलओ के साथ प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में मतदाता सूची 2003 से मैपिंग से जुड़े कार्य में प्रगति लाना है। साथ ही कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी गई। अगर कही पर बी एल ओ को समझ में दिक्कत आ रही है तो सुपरवाइजर से सलाह एवं सहयोग लेने की हिदायत दिया गया। साथ ही कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। क्योंकि बी एल ओ खुद उस गांव टोला से ही आते हैं। ऐसे में बी एल ओ खुद उस क्षेत्र के मतदाताओं के बारे में भली भांति जानते हैं। जिससे कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी सुपर वाइजर को भी बी डी ओ श्री मरांडी ने बी एलओ को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर ...