देहरादून, मार्च 1 -- अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएआईएल ने रोमांचक मुकाबले में एनआईए को एक रन से शिकस्त दी। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और दून क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को चार मुकाबले खेले गए। पहला मैच स्टील अथोरिटी ऑफ इंडिया(एसएआईएल) और न्यू इंडिया एश्योरेंस(एनआईए) के बीच खेला गया। इसमें एसएआईएल ने जीत दर्ज की। करन मान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जरनल ऑफ इंडिया(सीएजी) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लि.(बीएचईएल) के बीच हुआ। इसमें सीएजी ने सात विकेट से जीत हासिल की। शुभम शर्मा बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। तीसरे मैच में एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) ने इम्प्लॉई प्रोविटेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) को चार विकेट से पराजित किया। विमल कुमार मैन ऑफ द मैच बने। इसी प्रकार चौथे मैच में महानगर...