शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- बिजली निगम में अब ट्रांसफार्मरों के फुंकने पर संबंधित जेई से लेकर एसडीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी, उसके लिए एसई अनुज प्रताप की ओर से सख्ती शुरू करते हुए डाटा तलब किया गया है। एसई ने वर्कशाप से जेई से फुंके हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी की, जिसके बाद एक्सईएन साथ समीक्षा बैठक कर सबसे अधिक फुंकने वाले ट्रांसफार्मर की जानकारी की है। इसके साथ उन्होंने उन पिलिंथ के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच के निर्देश दिए। जानकारी कराने पर पता चला कि हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र के रेती फीडर पर बनाई गयी पिलिंथ नीचे धंस गयी है। एसई ने साफ कहा कि ऐसे मामले में सख्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...