शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- बिजली निगम के एसई अनुज प्रताप ने चार्ज लेने के बाद पुराने मामले को निस्तारित करने के लिए संबंधित बाबू से पत्रावली तलब कर कार्य शुरू कर दिया है। उसी क्रम में एसई अनुज प्रताप सिंह ने एक्सईएन ऋषिपाल सिंह के साथ निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र का निरीक्षण किया। पहली बार निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में खलबली मची रही। एसई ने क्षेत्र में बनी लाइन की जांच की तथा 630 केवीए क्षमता के लगे ट्रांसफार्मर का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर के विषय में हर एक बिंदुओं की जेई से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...