शामली, नवम्बर 25 -- मंगलवार को अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र सिंह ने कैराना क्षेत्र में बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के प्रचार-प्रसार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता ने क्षेत्र में घूमकर उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत की और उन्हें सरकार की राहत योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के एक्सईएन व जेई भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी घर-घर पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...