फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। एसई द्वारा की जाने वाली एकपक्षीय कार्यवाही के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए इंजीनियर्स धरना प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षण कराया। विरोध दर्ज कराने वाले राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के इंजीनियरों ने नियम विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाहियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय न मिलने पर आंदोलन को धार दिए जाने की चेतावनी दी। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह ध्यानाकर्षण कार्यक्रम संगठन द्वारा पूर्व में प्रेषित नोटिस के आधार पर किया जा रहा है। कहा कि एसई द्वारा कथित रूप से बिना जांच के ही एकपक्षीय कार्यवाहियां की जा रही हैं। जो नियम विरुद्ध हैं, इस प्रकार की कार्यवाहियों से जूनियर इंजीनियरों के हौसले कमजोर करने का काम किया ...