चाईबासा, अक्टूबर 22 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं। इन सभी टीमों को उनके गत वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ए डिवीजन से रेलेगेट होकर, बी डिवीजन में उतरी टीम मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के साथ प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा, टॉउन क्लब चाईबासा एवं देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में गत वर्ष की उपविजेता टीम एस आर रूंगटा ग्रुप, चाईबासा के साथ लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर, गोप एंड सिंह क्लब बड़ा जामदा तथा फ्रेंड्...