लखनऊ, अप्रैल 20 -- स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को शुरू हुए प्रथम स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग में एसआर ग्लोबल स्कूल और अवध कॉलिजिएट ने जीत से अभियान शुरू किया। कुड़िया घाट मैदान पर खेले गए लीग मैच में एसआर ग्लोबल ने मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज को 90 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर के 221 रनों के जवाब में मोंटफोर्ट की टीम 131 रनों के योग पर सिमट गई। विजेता टीम की ओर से उत्कर्ष शर्मा ने 20 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की सहायता से 51 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में अवध कॉलिजिएट ने सेंट क्लेयर्स क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट क्लेयर्स की टीम 17 ओवर में 70 रन के योग पर सिमट गई। अभिनव (25) और अहसन (12) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। अवध की ओर से दिव्यांश और क...