बरेली, जुलाई 31 -- नोट- संपादकजी के निर्देशानुसार अति आवश्यक फोटो- दीप तिवारी 123- आठवीं के छात्र धैर्य गौतम का अंडर-14 फुटबॉल टीम में चयन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धैर्य गौतम का चयन उत्तर प्रदेश राज्य की अंडर-14 फुटबॉल टीम में हुआ है। वह आगामी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। धैर्य आठवीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूल की एमडी रूमा गोयल, प्रिंसिपल अमित रोनाल्ड चौहान और कोऑर्डिनेटर रश्मि सिंह ने धैर्य को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा, धैर्य की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी। पूरे स्कूल को उम्मीद है, वह राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर बरेली और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...