गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआरसीए रेड ने एसआरसीए ब्लू को 110 रन से हरा दिया। मुकाबले में उम्दा खेल के लिए दुष्यंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर टॉस जीतकर एसआरसीए रेड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 37 ओवर में 272 रन पर आउट हो गई। दुष्यंत ने सबसे ज्यादा 105 रन की शानदार पारी खेली। सक्षम ने 72 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से तनीष ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरसीए ब्लू की टीम 31 ओवर में मात्र 162 रन पर ही ढेर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...