गाज़ियाबाद, मई 7 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मैच में एसआरसीए ने डीआरजेपी एकेडमी को सात विकेट से मात दी। तीन विकेट लेने के लिए मयंक भाटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टॉस जीतकर डीआरजेपी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में 133 रन बनाए। शुभम बिष्ट ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। मयंक भाटी ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके जवाब में एसआरसीए ने 16.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। यश ठाकुर ने 59 रन की नाबाद पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...