गाज़ियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एसआरसीए ने संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी को 115 रन से हरा दिया। मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सुमित सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसआरसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 39.5 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई। अजमल ने सबसे ज्यादा 69 रन, दुष्यन्त ने 55,अंशु ने 42 और कप्तान सुमित सिंह ने 27 रन की पारी खेली। लक्ष्य हासिल करने उतरी संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 29.3 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...