टिहरी, नवम्बर 11 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी के शिक्षा विभाग में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व. मौलाना अबुल कलाम बाताद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी विभागाध्यक्ष डा नीरज जोशी ने अपने वक्तव्य में बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने भारत में मंत्री पद पर रहते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जैसे अहम संस्थानों को स्थापित किया। मौलाना अबुल कलाम आजाद न केवल राष्ट्र-निर्माण के विचारक थे, बल्कि एक प्रखर शिक्षाविद्, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उनकी दृष्टि में शिक्षा-व्यवस्था में सर्व-सुलभता, समावेशिता और गुणवत्ता अनिवार्य थी। उन्होंने श...