लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। एसआरके क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी टिम्बर को आठ विकेट से शिकस्त दी और करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। टिम्बर के 163 रन के लक्ष्य को एसआरके क्लब ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सार क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में यूपी टिम्बर ने 24.3 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई। संकेत मौर्या ने सबसे अधिक 73 और रिजुल पटेल ने 39 रन बनाए। एसआरके की ओर से शक्ति सिंह ने चार और विपिन कुमार ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में एसआरके क्लब ने 22.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भानु मिश्रा ने 59 और मोहित यादव ने 44 रन की पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...