सीतापुर, दिसम्बर 27 -- लहरपुर/ केसरीगंज, संवाददाता। स्टेट रिव्यू मिशन (एसआरएम) बरेली से आई टीम ने शनिवार को सीएचसी लहरपुर का निरीक्षण किया। दो सदस्यीय टीम ने चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिला प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) इमरान व अनिल गंगवार ने लेबर रूम, ऑपरेशन वार्ड, एनआरसी वार्ड, केएमसी वार्ड, इमरजेंसी, दवा स्टोर, लैब, एक्स-रे रूम व वार रूम सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अरविंद वाजपेई, डॉ. गोविंद गुप्ता, डॉ आदित्य, डॉ. विनय भदोरिया, डॉ. प्रणव, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाज...