बरेली, जनवरी 29 -- डोहरा स्टेडियम में चल रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के फाइनल में एसआरएमएस अकादमी व आईके कलेक्शन रेड ने प्रवेश कर लिया। इसका फाइनल गुरुवार को होगा। बुधवार को पहले सेमीफाइनल में एसआरएमएस ने आईके येलो के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा। जैनुल अंसारी ने 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करती आईके येलो 132 रन ही बना सकी। कमल सिंह की 64 रनों की पारी टीम के काम नहीं आई। दूसरे मुकाबले में आरसीसी ने 144 रन बनाए। आईके रेड की ओर से पर्व सिंह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। आईके रेड ने अब्दुल जीशान की 69 रनों की पारी की बदौलत लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि गुरुवार को फाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण शाम 4...