बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। रवीन्द्रनाथ टैगोर क्रिकेट अकादमी मोहनपुर ठिरिया में हो रही अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एसआरएमएस और ओसिस क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ। एसआरएमएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसिस की टीम 97 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच विरल भटनागर को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच विश्वजीत को दिया गया। अंपायर मनोज यादव और अभिजीत तोमर रहे। टूर्नामेंट सचिव पंकज यादव, सुनील वर्मा ने बताया कि बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर क्रिकेट अकादमी ओर एसआरएमएस जूनियर के बीच मुकाबला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...