भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर के मनीष कुमार शर्मा को सीतो रियो कराटे मार्शल आर्ट इंडिया का निदेशक बनाया गया है। वे भागलपुर जिला कराटे संघ के सचिव का पद धारित किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कराटे में कई विधाएं हैं। भारत में सितो रियो कराटे मार्शल आर्ट इंडिया कराटे से जुड़ी संस्था है। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मसीऊल ओला, कोषाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार, राकेश कुमार ने मनीष को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...