प्रयागराज, अगस्त 14 -- एसआरएन अस्पताल में पिछले दो दिन से बिजली गुल होने से परेशानी हो रही है। बार-बार बिजली कटौती से मरीज, तीमारदार, परिसर में रहने वाले कर्मचारी, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं परेशान हैं। बुधवार से हर 10 मिनट पर एक-दो मिनट के लिए बिजली कटती है फिर आ जाती है। बिजली के जाने से वार्ड, ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, लॉन्ड्री, कॉलेज, ट्रामा सेंटर में अंधेरा छा जाता है। अस्पताल में तो जनरेटर से बिजली आपूर्ति थोड़ी-थोड़ी देर में होती रहती है लेकिन आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोग उमस से परेशान हैं। एसआरएन अस्पताल बिजली कटौती से मुक्त है। बावजूद इसके एक घंटे में आठ से दस बार बिजली गुल होती है। गुरुवार को भी बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी रही। कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। जनऔषधि केंद्र और अमृत फार्मेसी में दवा काउं...