प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण स्ट्रेचर और व्हील चेयर जल्दी टूट रहे हैं। महाकुम्भ के मंगाए गए स्ट्रेचर और व्हील चेयर भी टूटी सड़कों पर नहीं चल सके। स्टैंड पर समय लगभग 25 टूटे हुए स्ट्रेचर रखे हुए हैं। तीमारदारों को जरूरत पर मरीजों को लाने व ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल पाते। अस्पताल प्रशासन की ओर से टूटे हुए स्ट्रेचर की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। हालांकि टूटे स्ट्रेचर में पुराने सामान ही लगाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...