प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। भगदड़ के बाद घायलों को उपचार के लिए तत्काल ¸मेला क्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया। केद्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 36 घायलों को एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। रेफर किए गए घायलों को भर्ती करने के साथ उपचार चल रहा है। वहीं मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ओर से जिन मृतकों की पहचान हो सकी उनके शव का पंचनामा भरने के बाद उनके घर तक भेजवाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। साथ ही जिन शवों की पहचान नहीं हो सकी है उसे एक-दो दिन तक सुरक्षित रखने के इंतजाम किए गए। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ़ वत्सला मिश्रा ने दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएमओ डॉ़ एके तिवारी, मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ़ मोहित जैन, डॉ़ सचिन जैन, डॉ़ बादल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हि...