प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब नियमित रूप से मरीजों की रेडिएशन थेरेपी शुरू हो गई है। एक दिन में लगभग 35 से 40 मरीजों की थेरेपी की जाती है। डॉक्टरों के अनुसार रेडियशन थेरेपी से मरीज के अंदर पल रहे कैंसर की कोशिकाओं को कमजोर करने के साथ कैंसर को शरीर के दूसरे अंगों में फैलने से रोकने में मदद मिलती है। निजी अस्पतालों में रेडिएशन थेरेपी कराने का खर्च लगभग एक से 1.50 लाख रुपये है। कैंसर विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 100 मरीज आते हैं इसमें लगभग 8-10 मरीजों को रेडिएशन की कीमोथेरेपी की जरूरत रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...