प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसआरएन अस्पताल की कुछ खामियों में जरूर सुधार हो रहा है, लेकिन रात में बिजली कटौती की समस्या मुसीबत पैदा कर रही है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में जब रात में बिजली कटती है तक कई वार्डों में अंधेरा छा जाता है। 16 से 22 जून के बीच रात में चार वार्डों में हुई बिजली कटौती से मरीजों को परेशानी हुई। वार्ड नंबर दो में 16 जून को रात में बिजली जाने पर वार्ड में अंधेरा छाया रहा। वार्ड में गर्मी के कारण मरीज परेशान रहे। वहीं तीमारदार मजबूरी में हाथ के पंखा झलते रहे। इसी तरह 20 जून को रात में 1:30 से 2:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इस दौरान मरीज व तीमारदार मोबाइल फ्लैश जलाकर वार्ड में बैठे रहे। बिजली कटौती का खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है। विद्युत विभाग से...