प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। बदलते समय के दौर में अपने भी संकट में साथ नहीं दे रहे हैं। कारण कुछ भी हो, लेकिन पारिवारिक अनबन व टूटते सामाजिक ताने-बाने की परेशानी बुजुर्ग झेलने को मजबूर हैं। ऐसा ही कुछ दृश्य शनिवार को दोपहर एसआरएन अस्पताल की नई ओपीडी के बरामदे में देखने को मिला। पति आरपी यादव का इलाज कराने पत्नी नैनी स्थित आवास से अस्पताल पहुंची, लेकिन बरामदे में लावारिस लिटाकर चली गयी। पत्नी बुजुर्ग के पास दो-तीन बैग में कपड़े व अन्य सामग्री भी छोड़ गयीं। इससे वहां बैठे अन्य मरीजों को लग रहा था कि बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराने आई हैं, लेकिन एक-दो घंटे पर बाद बुजुर्ग आरपी यादव लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे। बुजुर्ग ने बेटे को किसी से फोन कराया कि अस्पताल से घर ले चले। घर से एक बेटा आया, लेकिन मां के व्यवहार को देखते हुए पिता क...