प्रयागराज, मार्च 27 -- प्रयागराज। किसी भी अनचाहे नवजात शिशु को यूं ही कहीं भी न फेंके, बल्कि एसआरएन अस्पताल परिसर में आश्रय पालना स्थल पर छोड़ जाए। इसलिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पास आश्रय पालना स्थापित किया गया था। लेकिन जनवरी में आश्रय स्थल को हटाकर नाली के किनारे रख दिया गया। इससे आश्रय स्थल व झूले में गंदगी फैली हुई है। आश्रय स्थल को कोई देखने वाला नहीं है। आश्रय के स्थल में बने पालने में अनचाहे शिशु को रखने के दो मिनट बाद घंटी बजती थहै लेकिन रखरखाव के अभाव में घंटी को कनेक्शन भी कट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...