प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सेन सारथी के गुरुवार को एसआरएन अस्पताल के निरीक्षण को देखते हुए मुफ्त दवा वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया। इसके तहत नई बिल्डिंग में जहां अब तक एक ही काउंटर पर मुफ्त दवाएं वितरित की जा रहीं थीं वहां अब एक और काउंटर बढ़ा दिया गया। नया काउंटर नई ओपीडी बिल्डिंग के पास जहां पैथॉलाजी की जांच रिपोर्ट मिलती थी वहां पर खोला गया है। जहां पहले दवा वितरित की जाती थी वहां पर अब केवल महिलाओं को दवाएं मिलेंगी, जबकि नई ओपीडी के पास पुरुषों को दवाएं मिलेंगी। हालांकि दवा वितरण और पैथॉलाजी की जांच रिपोर्ट का काउंटर अगल-बगल होने के कारण मरीजों की भीड़ अधिक बढ़ गई है। मरीजों का कहना है कि एक ही काउंटर पर दवा वितरण से भीड़ अधिक होने से दवाएं मिलने में परेशा...