प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए जल्द ही अत्याधुनिक इलाज की सुविधा के लिए डायलिसिस की तीन मशीनें और स्थापित की जाएंगी। 24 घंटे निर्बाध रूप से मशीनों के संचालन से मरीजों को कम इंतजार करना पड़ेगा। अस्पताल की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के भू-तल पर स्थित डायलिसिस यूनिट में अभी 10 मशीनें संचालित हो रही हैं। यूनिट में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ़ अरविंद गुप्ता के निर्देशन में हर माह लगभग एक हजार मरीजों की डायलिसिस की जाती है जबकि हर माह 500 से अधिक मरीजों को बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ता है। डॉ़ गुप्ता के अनुसार निरंतर किडनी संचालन थेरेपी (सीआरआरटी) मशीन के माध्यम से किडनी की क्षमता को बढ़ाने और शरीर के अतिरिक्त तत्वों को निकालने के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है। इससे पारंपरिक हीमोडायलिसिस नहीं किया ज...