प्रयागराज, मई 3 -- एसआरएन अस्पताल में अब त्वचा से संबंधित मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों से हो सकेगा। इससे लिए शनिवार को त्वचा एवं यौन रोग विभाग में फ्रैक्शनल सीओ-टू₂ लेजर मशीन का शुभारंभ किया गया। मशीन का उद्धाटन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, उप प्राचार्य प्रो. मोहित जैन और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आरबी कमल ने किया। प्राचार्य प्रो. वत्सला मिश्रा ने इस पहल की सराहना की। कहा कि मेडिकल कॉलेज लगातार तकनीकी विकास की दिशा में अग्रसर है और यह मशीन इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पीजी छात्रों को नवीनतम तकनीक से उपचार की जानकारी हो सकेगी। त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शेखर ने बताया कि चेहरे पर मस्से से पड़ने वाले गड्ढे, मुंहासों के बाद के दाग, नाखूनों के फंगल संक्रमण, दाग-धब्बे व अनचाहे त्वचा...