प्रयागराज, मार्च 4 -- महाकुम्भ के दौरान इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल आए कई लोग अभी भटक रहे हैं। किसी न किसी कारण से वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए हैं। मध्य प्रदेश के दमोह के थाना जबेरा, गांव चंडी चोपरा के रहने वाले 60 वर्षीय हल्लू सिंह लगभग 15 दिन से अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठे हैं। उनके बेटे का नाम राम सिंह है। इसी तरह अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग के पास स्थित कैंटीन के गेट पर एक 65 वर्षीय लावारिस व्यक्ति भी जिंदगी-मौत से जूझ रहा है। वह अपने बारे में कुछ बताने में असमर्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...