प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में चोरों का ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो शौचालयों और पानी की टंकी की टोंटियों व सीढ़ियों की रेलिंग को तोड़कर उठा ले जाते हैं। इससे मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ गयी है। महाकुम्भ के दौरान करोड़ों की लागत से बनी नई ओपीडी के चार शौचालयों की 24 टोंटियां, पानी सप्लाई के पाइप और रेलिंग के पाइप तोड़कर शातिर उठा ले गए हैं। टोंटियों के गायब होने से शौचालयों में पानी आपूर्ति भी बंद हो गई है। इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को शौचालय के लिए दूसरी बिल्डिंग में सार्वजनिक शौचालय जाना पड़ता है।वातानुकूलित नई ओपीडी में डॉक्टरों, दिव्यांगों, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बने हैं। लेकिन, डॉक्टरों के शौचालय को छोड़कर कोई भी शौचालय उपयोग के लायक नहीं है, क्योंकि टोंटी और पाइप सब चोर खोल ले गए हैं...