अल्मोड़ा, फरवरी 28 -- अल्मोड़ा। एसएसपी पीआरओ मदन मोहन जोशी को एसआई से निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है। 2008-09 बैच के उपनिरीक्षक जोशी को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तीसरा स्टार लगाया। एसएसपी ने उनकी कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा कि निरीक्षक जोशी हर जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने में आगे रहते हैं। एसएसपी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...