प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 के पेपर-वन की संभावित उत्तरकुंजी, प्रश्न पत्र सह रिस्पॉन्स शीट बुधवार को जारी कर दी है। यह परीक्षा नौ से 12 दिसंबर के बीच कराई गई थी। यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी पर आपत्ति है, तो वह 27 दिसंबर की शाम छह बजे तक ऑनलाइन माध्यम से चुनौती दर्ज करा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय रहते उत्तरकुंजी की जांच कर लें और यदि आवश्यक हो तो निर्धारित अवधि में ही आपत्ति दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...