सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- इटवा। नगर पंचायत बिस्कोहर के हरिबंधनपुर निवासी शिवम पांडेय का दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर चयन होने पर गुरुवार को इटवा भाजपा कार्यालय में उनका सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवम की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है और कठिन परिश्रम का परिणाम हमेशा मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिवम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत इटवा अध्यक्ष विकास जायसवाल, सदानंद शुक्ल, राम विराम पांडेय, सुरेश प्रजापति, सत्यम मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...