देवघर, मई 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। बढ़ते साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने एक अतिरिक्त एसआई की प्रतिनियुक्ति साइबर थाना में की है। शनिवार को एसआई धनंजय कुमार सिंह ने साइबर थाना में डीएसपी व थाना प्रभारी के समक्ष्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में हजारी बाग में काम कर चुके हैं। कहा कि थाना प्रभारी व वरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए साइबर अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...