प्रयागराज, सितम्बर 26 -- देश की सेवा और सुरक्षा एजेंसियों में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक बड़ा अवसर जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) के कुल 3,073 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी से फार्म भरें, हालांकि करेक्शन लिए 24 से 26 अक्टूबर तक का मौका दिया जाएगा। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT) नवंबर-दिसंबर में होनी है। एसएससी को मिले भर्ती-आदेश में दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष के 152, एसआई महिला के 70 जबकि स...