बलिया, जून 17 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी तथा पुलिस में तैनात नरेंद्र सिंह (47 साल) की शनिवार की रात लखनऊ में निधन हो गया। सोमवार को उनका शव गांव पहुंचा तो परिजन बिलखने लगे। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र 12 वर्षीय आराध्य सिंह ने दिया। बताया जाता है कि बाराबंकी क्राइम ब्रांच में तैनात नरेंद्र की तबियत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी पूजा के साथ ही तीन पुत्र आराध्य, धैर्य तथा ध्रुव का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह आदि शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...