देवरिया, मार्च 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली में एक उप निरीक्षक का गाली-गलौज करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में सीओ नौतनवा जयप्रकाश सिंह का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है। वायरल वीडियो में एसआई कुर्सी पर बैठ फरियादियों की शिकायत पर सुनवाई कर रहे थे। थोड़ी दूर पर कुछ लोग खड़े थे। वह शोर मचा रहे थे। यह देख एसआई नाराज हो गए। कुर्सी से उठ कर उस ओर बढ़ गए जहां शोर हो रही थी। नाराज एसआई गाली-गलौज करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए थाने में बंद करने को कहा। किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार को यह वीडियो वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया देने लगे। इस मामले में नौतनवा सर्किल के स...