पिथौरागढ़, सितम्बर 20 -- पिथौरागढ़ ऐंचोली चौकी में बतौर प्रभारी कार्यरत एसआई कमलेश जोशी को बेस्ट एंम्लॉय ऑफ द मंथ चुना गया। एसपी रेखा यादव की अध्यक्षता में बीते रोज नगर के पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी व मासिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व उन्होंने चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की। एसपी ने अधिकारियों को कर्मचारियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं का समाधान करने, थानावार लंबित विवेचनाओं की समीक्षा व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों से ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई व जनजागरूकता, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चेकिंग व गश्त, बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने आदि निर्देश दिए। यहां सीओ गोविन्द बल्...