हापुड़, अक्टूबर 31 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की एसआईबी टीम ने देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में स्थित एक कोल्ड ड्रिंक लिमिटेड कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने वहां मिले स्टॉक की जांच की। इसके बाद स्टॉक में मिली खामी के बाद टीम ने 76.92 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। इसके बाद टीम ने कंपनी के अधिकारियों को 11 नवंबर तक कागजों को विभाग में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर मोहल्ला फूलगढ़ी में उमर मलिक की जोया कोल्ड ड्रिंक लिमिटेड कंपनी पर विभाग के सीटीओ सतीश तिवारी और आलोक राय के नेतृत्व में टीम जांच करने के लिए पहुंची थीं। टीम ने कंपनी के स्टॉक और अन्य कागजों की जांच करना शुरू कर दिया था। टीम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि स्टॉक की जांच करने के बाद जब ...