पटना, जुलाई 11 -- राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एसआईपीबी) की 61वीं बैठक में 46 इकाइयों की 2303 करोड़ निवेश की सैद्धांतिक सहमति दी गई। वहीं, 20 इकाइयों की 846.55 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। उद्योग विभाग के अनुसार अब तक राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 90 इकाइयों को कुल 2263.16 करोड़ की स्टेज-1 की और 37 इकाइयों को 263.69 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह, वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...