पिथौरागढ़, मार्च 2 -- नगर के नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में यूसर्क की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। समापन अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला से जुड़े। कुलपति ने कार्यशाला में छात्रों को पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, जीआई टैगिंग आदि के महत्व को शोध से जोड़ते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के बारे में बताया। निदेशक प्रो. अजीत सिंह ने मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वर्कशाप के समन्वयक डॉ. हेमंत जोशी एवं डॉ. विकास पंत ने यूसर्क का आभा...