गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एसआईएस बेलचंपा के कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, एक्सक्यूटिव कमेटी सदस्य अलखनाथ पांडेय, एसआईएस ग्रुप कमांडेंट पीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में एसआईएस के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान से पहले हुई चिकित्सकीय जांच के बाद फिट पाए जाने पर 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करनेवालों में रोहित कुमार, शशि कुमार, अजीत पासवान, सुनील पासवान, कुंदन पासवान, अजय सिंह, राकेश सिंह, बबलू, धर्मेंद्र पासवान, अरविंद कुमार, दिलसाज अंसारी, राकेश कुमार, अजय कुमार, प्रवीण सिंह, अशफाक अहमद शामिल हैं। उक्त अ...