प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। कटघर रोड स्थित रोशनी गार्डेन में बुधवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है। एसआईआर लोकतंत्र की असली ढाल है जिसके माध्यम से घुसपैठिए और नकली मतदाताओं को बाहर किया जा सके और सच्चे नागरिकों के अधिकार मजबूत हो सके। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को प्रभावी बनाने, नए मतदाताओं को जोड़ने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए ही कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में भारत के चुनाव आयोग के द्वारा चलाये जाने वाले एसआईआर के इस अभि...