इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद 10 साल तक ईवीएम को कोसने वालों के लिए एसआईआर परिवारवाद का अंत है। सबको साथ लेकर चलने वालों की बिहार में विजय हुई है। यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से कहा कि परिवार बनाएं कमजोर लोगों और सभी धर्मों के लोगों का, अपनी कमजोरी और हार को स्वीकार करना सीखों। उन्होंने कहा कि वैचारिक साख खड़ी करनी पड़ेगी। जातिवाद, परिवारवाद, मजहबी समहू बनाकर मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके थे कि बिहार में एनडीए जीत रहा है। सरकार की वापसी से नीतीश कुमार की साख बढ़ी है। नीतीश कुमार पर कभी भृष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम और भा...