मैनपुरी, नवम्बर 26 -- एसआईआर अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह ने बुधवार को ग्राम ओय में बूथ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएलओ व लेखपालों से मतदान सूची सुधार कार्य की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गणना प्रपत्रों की स्थिति जानी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रपत्रों का वितरण व संग्रहण सावधानी व समयबद्ध तरीके से करें। कहा कि सभी परिवारों से समय पर फॉर्म भरकर जमा कराएं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और सही जानकारी को बीएलओ ऐप पर अपलोड करेंगे। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। मृतक, डुप्लिकेट व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे जबकि नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।

हिंदी हिन्द...