शामली, दिसम्बर 9 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एआईआर) के डाटा फीडिंग के लिए एक दिन शेष रह गया है लेकिन अभी भी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख 50 हजार 851 मतदाता एसआईआर से दूर है। इनके फार्म जमा नहीं हुए है या जिन्होंने फार्म नहीं भरे है, हालांकि इनमें से इनमें अधिकांश 72 हजार से अधिक मतदाता ऐसे है जो दूसरे स्थानों पर चले गए है। जबकि 26 हजार से अधिक मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है लेकिन अनुपस्थित 39 हजार मतदाताओं तक प्रशासन पहुंचने में जुटा है। इनकी भी जानकारी जुटायी जा रही है। अनुपस्थति एवं शिफ्ट होने वाले मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। जनपद की तीन विधानसभा क्षेत्रों शामली, थानाभवन एवं कैराना के नौ लाख 75 हजार 697 मतदाताओं को एसआईआर में शामिल किया गया है। चुनाव आयोग ने एसआईआर के फार्मों को जमा करने एवं ...