चंदौली, नवम्बर 26 -- चकिया। विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता अभियान के कार्यों का बुधवार को चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पड़ताल किया। उन्होंने वार्ड नंबर 10 हनुमान मंदिर पर बीएलओ से मिलकर लोगों को एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग प्रदान किया। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने नगरवासियों को एसआईआर के लाभों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से कोई भी मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर पाएगा। प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि एक महीने के अभियान के तहत, बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं और मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नागेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं वार्ड वासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...