बिजनौर, नवम्बर 28 -- विशेष पुनरीक्षण सर्वे में पालिका का 65 परसेंट कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल ने बताया कि स्योहारा नगर पालिका में 40 बूथ हैं। जिन पर मतदाताओं की संख्या 40583 है। इनमें से पिछले दो दिनों में 7500 फर्म को एकत्र करने और ऑनलाइन करने का कार्य संपन्न हो गया है। 14636 शेष बचे हैं काम में तेजी लाने के उद्देश्य से 40 सहयोगियों को ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ अटैच किया गया है। कुछ ब्लॉक लेवल अधिकारियों ने बताया कि बार-बार मकान पर जाने के बाद भी लोग अपने फार्म जमा नहीं कर रहे हैं। कोई कहता है फोटो नहीं है। कोई कहता है सदस्य बाहर गए हैं। इसके विपरीत जिन बीएलओ में काम करने की प्रवलइच्छा शक्ति है। वह अपना कार्य 90% से अधिक कर चुके हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन भी कई बीएलओ...